चीन के दौरे से लौटने पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली की छात्रा मनीषा का हुआ जोरदार स्वागत

yamunanagar hulchul china

यमुनानगर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय चीन के दौरे से लौटने के बाद राजकीय महाविद्यालय छछरौली की प्रतिभाशाली छात्रा मनीषा का जोरदार स्वागत हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ललित कुमार जैन ने मनीषा के इस सफलतापूर्वक दौरे के बाद वापस लौटने पर बधाई दी तथा कहा कि मनीषा ने भारतीय संस्कृति का जो परचम चीन में लहराया है उससे भविष्य में भी हरियाणा की बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा । उन्होंने मनीषा को अपने अनुभव को अन्य छात्र छात्राओं से भी सांझा करने की सलाह दी ताकि उन अनुभवों का उचित एवं सकारात्मक प्रयोग भारतीय समाज के विशेषकर बेटियों के उत्थान में किया जा सके।
राजकीय महाविद्यालय छछरौली के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार धारीवाल ने भी मनीषा की अटूट लगन मेहनत एवं सामाजिक कार्यों के प्रति उसके समर्पण को सराहते हुए उसकी इस उपलब्धि को अद्वितीय बताया तथा कहा कि मनीषा एक ऐसी मिसाल है जो हमेशा महाविद्यालय के युवाओं में साहस और समर्पण भरती रहेगी। इस युवा छात्रा ने साबित किया है कि जब कोई व्यक्ति ठान ले तो उसके आड़े ना तो गरीबी आती है ना जाति और ना ही महिला होना। ज्ञात रहे कि राजकीय महाविद्यालय छछरौली की छात्रा मनीषा जो कि गांव गधौली का माजरा के दलित परिवार की बेटी है, का चयन अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत चीन जाने के दल के लिए हुआ था। मनीषा ने 3 से 10 जुलाई 2018 के बीच चीन की यात्रा की। इस दौरान देश भर से 200 छात्र छात्राओं का चयन हुआ था जिनमें हरियाणा से कुल 8 छात्र-छात्राएं थी । अपने सात दिवसीय दौरे में मनीषा ने चीन के कुनमिंग बीजिंग गोआंग चाउ इत्यादि स्थानों का भ्रमण किया तथा संग्रहालय चीन के उद्योगों चीन के गांव एवं चीन की दीवार जैसे ऐतिहासिक स्थान देखें तथा चीनी लोगों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया। इस अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के माध्यम से मनीषा द्वारा चीन का दौरा करना राजकीय महाविद्यालय छछरौली के लिए बेहद गौरव का विषय है वह स्नातकोत्तर इतिहास द्वितीय वर्ष की छात्रा है वह लगातार पिछले 3 वर्षों से एन एस एस की गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेती रही है तथा कई प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में हिस्सा ले चुकी है। मनीषा 26 जनवरी 2018 को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा ले चुकी है वह एक बहुत ही होनहार छात्रा है सामाजिक कार्यों में उसकी विशेष रूचि रही है तथा उसके द्वारा सामाजिक कार्यों मे हिस्सेदारी के कारण उसे जिला स्तर पर उपायुक्त  द्वारा तथा राजकीय स्तर पर महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उसने अपनी उपलब्धियों का श्रेय माता पिता व परिवार के साथ साथ राजकीय महाविद्यालय छछरौली के अपने गुरुवर, प्राचार्य एवम् विशेष रूप से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार धारीवाल को दिया।
इस अवसर पर कॉलेज काउंसिल के सदस्यों श्रीमती बलजीत कौर, डॉ सुनील तनेजा, डॉ संजीव शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ संजीव गांधी एवं अशोक बंसल ने भी मनीषा को बधाई दी।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleSwami vivekanand school में students ने लगाई Exhibition
Next articleग्राम पंचायत बैंडी ने किया गांव में पौधारोपण