यमुनानगर (साढौरा)। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए। खेलकूद से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। बिना खेल के मैदान में उतरे हमारा चहुमुखी विकास असंभव है। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार का विकास होता है। हरिचंद गीता विद्या मंदिर द्वारा प्रस्तावित गीता विद्या मंदिर के मैदान में 10वें संकुल खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान विधायक बलवंत सिंह ने यह बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के 546 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज व वालीवाल प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगता में विजेता खिलाडिय़ों को स्पीकर कंवरपाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गर्मी के मौसम में खिलाडियों को राहत देने के लिए भाविप ने मीठा शीतल जल की सेवा की। नंद लाल गीता विद्या मंदिर तेपला की बाल वर्ग लडक़ों में खो-खो व किशोर वर्ग बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर रही। इसी स्कूल से लड़कियों में किशोर वर्ग खो-खो व बाल वर्ग की खो-खो की टीमें प्रथम स्थान पर रही। श्री मद् भागवत गीता विद्या मंदिर नारायणगढ़ की तरूण वर्ग के लडक़ों की वालीवाल, कबड्डी व बैडमिंटन की टीम विजेता रही। जबकि बैडमिंटन में किशोर व तरूण वर्ग की लड़कियां प्रथम रही। सुमेर चंद गीता विद्या मंदिर बूडिय़ा की बाल वर्ग लड़कियां कैरम में प्रथम स्थान हासिल किया। सत्यदेव गीता विद्या मंदिर लल्हाड़ी की लडक़ों की बाल वर्ग की टीम कबड्डी, शिशु वर्ग कबड्डी व शिशु वर्ग की कैरम में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा गीता विद्वा मंदिर साढौरा लडक़ों की किशोर वर्ग टीम कैरम में प्रथम रही। माधव गीता विद्या मंदिर फर्कपुर की लड़कियां की शिशु वर्ग टीम ने कैरम में प्रथम स्थान हासिल किया। बिरेन्द्र मोहन गीता विद्या मंदिर मोरनी की लड़कियों की बाल एवं शिशु वर्ग की टीम शतरंज में प्रथम रही। गीता विद्या मंदिर केसरी की लडक़ों की शिशु वर्ग की टीम खो-खो में प्रथम रही। आयोजक हरिचंद गीता विद्या मंदिर की लड़कियों में शिशु वर्ग की निष्ठा, नन्दिनी, चेष्ठा, महक, वंशिका, नव्या, छवि शर्मा, रमनजीत कौर व अरूणी ने खो-खो में तृतीय स्थान पर रही। जबकि कैरम में शिशु वर्ग के प्रिस सैनी, साजन, स्वयं व रितिक तीसरे स्थान पर रहे। गीता विद्या मंदिर साढौरा का शिशु वर्ग शतरंज में दूसरा स्थान हासिल कर पाया। आरएसएस के जिला संघचालक मुकेश गर्ग ने कहा की विद्या भारती के स्कूलों में बच्चों के संपूर्ण विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर मार्किट कमेटी चैयरमेन बीर सिंह, नरेश सिंघल, प्रबंधक समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सैणी, प्रबंधक रमेश सैणी, प्रमोद जैन, नवीन भसीन, प्राचार्य प्रेम चन्द , खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र जांगडा, अवध बिहारी, मुनीष गर्ग, ब्रह्मप्रकाश अत्री एवं तेपला संकुल प्रमुख सुधीर कुमार भी उपस्थित थे।