15 जुलाई को अम्बाला में कुमारी शैलजा को ज्ञापन देगी पैंशन बहाली संघर्ष समिति

yamunanagar hulchul pbss
yamunanagar hulchul pbss

यमुनानगर। पैंशन बहाली संघर्ष समिति,बिलासपुर की महत्वपूर्ण बैठक रैस्ट हॉउस बिलासपुर में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के एन पी एस कर्मचारियों ने भाग लिया। इसमें 15 जुलाई को अम्बाला में राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा को सांकेतिक धरने के बाद ज्ञापन देने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव रमेश भट्ट ने की।उन्होंने साथियों को बताया कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।जिसमे सेवानिवृति पर मात्र 1200 या 1400 रूपये प्राप्त हो रही है जो बुढ़ापा पेंशन से भी कम है।खण्ड प्रधान ह्रषिकेश शर्मा ने nps को नो पेंशन स्कीम बताया।कैशियर रामेश्वर दास ने साथियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम में पहुँचने का आह्वान किया।इस अवसर पर काका राम,वीरेंद्र कुमार,राजीव पंजेटा,अशोक कुमार व नवदीप शर्मा उपस्थित रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleहरियाणा चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान राज चावला और दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान हरप्रीत सिंह मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्‍य बनाए गए
Next articleवैल्फेयर एसोसिएशन ने मनाई रूस्तमे हिंद पहलवान दारा सिंह की पुण्यतिथि