आवर्धन नहर हो गई लीक, नाचरौन में दो एकड खेत में घुसा पानी

yamunanagar hulchal nahar
yamunanagar hulchal nahar

यमुनानगर  (रादौर)। वीरवार की शाम को गांव नाचरौन के पास आवर्धन नहर लीक हो गई। आवर्धन नहर के लीक होने से नहर का पानी पट्टी के पास स्थित कुछ किसानों के खेतों में जा घुसा। पटड़ी लीक होने की सूचना गांव के लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद नहर विभाग की ओर से जय अरुण कुमार विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से लीक हुई आवर्धन नहर को बंद करवाया बंद करवाया।  लीकेज बंद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आवर्धन नहर लीक होने से गांव नाचरौन निवासी दिलीप सिंह के खाली पड़े लगभग 2 एकड़ खेत में पानी घुस गया। आए दिन आवर्धन है टूटने पर लीक होने की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष देखा गया। गांव नाचरौन निवासी डॉक्टर लाभ सिंह ने बताया की नहर विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन आवर्धन है कहीं ना कहीं से टूट जाती है या अली को जाती है जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि की नहर विभाग के अधिकारी आवर्धन नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ कर नहर को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

नाचरौन निवासी दिलीप सिंह के खेत में पानी आया
नाचरौन निवासी दिलीप सिंह के खेत में पानी आया
लीकेज को कर दिया बंद, नहर की पटडी पर रखी जा रही नजर : जेई
 नहर विभाग के जेई अरुण कुमार ने बताया की गांव नाचरौन में पुल के पास से आवर्धन है कुछ लीक हो गई थी।जेसीबी की मदद से लीक हुई नहर को बंद कर दिया गया है। विभाग के कर्मचारियों को नहर की पटरी पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि कहीं से पटरी टूट ना सके।
Previous articleराजकीय माध्यमिक स्कूल इस्मैलपुर व रतौली में किया पौधारोपण
Next articleशौचालय बनाने के बावजूद खुले में शौच जाने वालों को किया शर्मसार