बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन, यमुनानगर 15 जुलाई को सीएम आवास पर करेगी प्रदर्शन 

यमुनानगर। सामान्य हस्पताल यमुनानगर में राज्य वित्त सचिव संतोष सैनी की अध्यक्षता में सभी बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें यमुनानगर जिले के सभी बहुदेशीय कर्मचारियों ने भाग लिया । जिला प्रधान अंजू शर्मा व जिला सचिव सुरेश कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया। उन्होंने 15 जुलाई को होने वाले घरने प्रदर्शन की रूप रेखा पर चर्चा की । उप प्रधान सुनीता शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने कहा कि हमारी एसोसिएशन काफी लम्बे समय से हरियाणा सरकार से अपनी वेतन विसंगति व जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रही है। हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक लेवल पर वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तर पर सिविल सर्जन व जिले में विधायक श्री घनश्यान दास अरोड़ा व स्पीकर श्री कंवरपाल हरियाणा सरकार को अपनी जायज मांगों को लागू करने की अपील की जा चुकी है, लेकिन इन्हें अब तक नजरअंदाज किया गया है।। स्टेट एसोसिएशन द्वारा भी कई बार पत्रो व ज्ञापन के माध्यम से महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकूला व श्री अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार को अपनी मांगो से अवगत कराया गया है लेकिन अब तक हमारी किसी भी डिमांड्स को पूरा नही किया गया है l इससे सभी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में भारी रोष है ।हमारी एसोसिएशन सदा से ही वार्तालाप के पक्ष में रही है परन्तु अब तक कोई भी डिमांड पूरी न होने के कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है । बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन 15 जुलाई को श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के आवास पर राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन करेंगे । यदि समय रहते हमारी डिमांड्स पूरी न की गई तो एसोसिएशन अपने मूल कार्य जैसे प्रतिरक्षण, माता एवं शिशु देखभाल, मलेरिया, डेंगू, जेoई o, चिकन गुनिया,टी oबीo व परिवार नियोजन इत्यादि कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने पर व एक बड़े आंदोलन की घोषणा करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी ।मीटिंग में मुख्य रूप से संतोष सैनी, अंजू शर्मा, सुरेश कुमार, रोहित कक्कड़, सुनीता शर्मा, प्रोमिला, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, हरजिंदर कोर, टीना, निर्मल कौशिक , अंजना शर्मा, नीलम, शालिनी नीरज, किरणदीप, अन्नु, इंद्रा देवी, राजविंद्र इत्यादि उपस्थित रहे ।
ये हैं मुख्य मांगें
 4200 ग्रेड टेक्निकल घोषित करना,NHM में कार्यरत MPHW(F) को पक्का करने के लिए पालिसी बनाना व जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देना, पुरुष कार्यकता को वर्दी भत्ता देना,सातवे वेतन आयोग की वेतन विसंगति को दूर करना,NHM में कार्यरत MPHW फीमेल की saniority लिस्ट व रेगुलर mphe कर्मचारियों की शीघ्र अति शीघ्र ग्रेडेशन लिस्ट जारी करना,पापुलेशन के आधार पर नए पद सर्जित करना ।
Previous article न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जाना हरियाली का महत्व
Next articleडेरा धानी व घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को 13 के बजाए अब मिलेगी 14 घंटे बिजली