अपनी मांगों को लेकर 18 को दिल्ली में खून के मटके भरेंगे रेलवे कर्मचारी….

yamunanagar hulchul raolway
yamunanagar hulchul raolway

यमुनानगर। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन ,जगाधरी वर्कशॉप, 18 जुलाई को खून के मटके भरने के लिए महाप्रबंधक कार्यालय, बड़ोदा हाउस ,नई दिल्ली जाएगी । उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन के कारखाना मंडल मंत्री देव शंकर सिंह ने बताया कि रेल कर्मचारियों के दशकों से शोषण, अत्याचार के विरोध में यह कार्यक्रम है, जिसमें पूरे उत्तर रेलवे के उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन के समर्थक, पदाधिकारी भाग लेंगे और अपनी पीड़ा का इजहार करेंगे। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के निर्देश पर पूरे भारत में रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय पर या कार्यक्रम होगा।। रेल कर्मचारी की मांग पत्र महाप्रबंधक महोदय को दिया जाएगा।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें:

ये है मांगे: पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो, रेल कर्मचारी को आयकर से मुक्त किया जाए ,12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त किया जाए, खाली पड़े पदों को भरा जाए, न्यूनतम वेतन 24000 किया जाए ,सातवें वेतन के सभी भक्तों का भुगतान हो, रेल कर्मचारी के एक बच्चे को रेल की नियुक्ति में छूट दिया जाए ,रेल कर्मचारी म्यूच्यूअल, ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर की नीति को उचित ढंग से लागू किया जाए, साथ ही सैम ग्रेड पर ही भेजा जाए, एलडीसी ओपन सभी विभागों की परीक्षा का प्रबंध किया जाए, पीएलबी बोनस की गणना न्यूनतम वेतन 18000 से करना आदि मांगों को लेकर यह प्रदर्शन है, दिव्यांग, खिलाड़ी, अप्रेंटिस  लोगों को विशेष लाभ मिल सके, रेलवे में हार्ड ड्यूटी अलाउंस सभी को दिया जाए।

Previous articleबाल यौन शोषण का पता लगे तो फौरन 01732237050 पर करें कॉल
Next articleब्‍लड बैंक में काफी कम बचा है ब्‍लड, करें रक्‍तदान