यमुनानगर (रादौर) । इंकलाब मंदिर गुमथला में बुधवार को स्वंत्रता सेनानी पंडित किशोरीलाल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर ईलाईट कंपनी ने पौधारोपण व पौधे वितरीत कर पुण्यतिथि मनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर इंकलाब मंदिर के सदस्य सर्वजीत न बताया कि 11 जुलाई 1990 को हिदुंस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसो० के सदस्य और भगतसिंह के सहयोगी रहे पंडित किशोरी लाल की जालंधर में एक सडक दुर्घटना के दौरान मृत्यु हुई थी। पंडित किशोरीलाल इस गु्रप के बम बनाने वाले दस्ते में शामिल थे। 15 अप्रैल 1929 को लाहौर में सुखदेव राज के साथ बम बनाते समय इन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। अंडेमान जेल में इन्होंने ऐतिहासिक भूख हडताल में भाग लिया। वे गोवा मुक्ति अभियान में भी शामिल रहे। कमल शुक्ला व विपिन शर्मा ने कहा कि हमने इंकलाब मंदिर से प्रर्यावरण बचाव अभियान की शुरूआत की है, ताकि पर्यावरण के बिगडते संतुलन को रोका जा सके। मौके पर इन्द्रजीतसिंह, पूर्व सरपंच सुरजीतसिंह, विपिन, मस्टर रतनसिंह, मास्टर सुरेन्द्रसिंह, सचिन, संजीव, रिजवान, बलविन्द्र, सर्वजीतसिंह, हरमनसिंह, दीपक गर्ग, विजय गर्ग, माूेनू, प्रवीण आदि उपस्थित थे।
जिले से जुडी अन्य सभी खबरों के लिए क्क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com
जिले से जुडी अन्य सभी खबरों के लिए क्क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com