जेएमआईटी इंजि. कॉलेज रादौर में साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

रादौर के जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सम्मानित करते निदेशक डॉ एसके गर्ग।
रादौर के जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सम्मानित करते निदेशक डॉ एसके गर्ग। 
यमुनानगर (रादौर)। जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में चल रहे साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर का आयोजन कॉलेज के सीईआईआईए सैंटर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में जेएमआईटी इंजि कॉलेज के अलावा आसपास के कॉलेजों से लगभग 85 बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य विषय इंडस्ट्रीयल ओटोमोसन था। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ एसके गर्ग ने बच्चो को तकनीकि शिक्षा और स्कील डव्लपमेंट के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है और उन्हें आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में इंचार्ज मानसिंह कांबोज, ऋषिस्वरूप शर्मा, नीधिका, मनिंदरसिंह आदि उपस्थित थे।
.
Previous articleराज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
Next articleअन्तराष्ट्रीय गुरूकुल महासम्मेलन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविधालय हरिद्वार में जिला से विद्वान हुए शामिल