यमुनानगर। दादूपुर नलवी नहर के मामले में आज एडीजे नरेश कतियाल ने नहर विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार मुआवजा राशि जमा कराने व नहरी विभाग के मुख्य कार्यालय के खाते सील करने के आदेश दिए। साथ ही अगली तारीख 24 जुलाई को नहरी विभाग के चीफ सैक्टरी को न्यायालय में पेश होने के आदेश भी दिए। आज की सुनवाई में नहर विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक बार फिर नहर को डिनोटिफाई करने का रोना रोया। लेकिन डी नोटिफाई से सम्बन्धित कोई भी कागजात कोर्ट के सामने पेश नहीं कर पाया। इस प्रकार नहर विभाग न्यायालय के फैसले की भी अवमानना कर रहा है उधर नहर के मुआवजे को लेकर पिछले 11 महीने से धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ढिल्लो ने कहा कि यह मौजूदा सरकार अलोकतांत्रिक फैसले ले रही है जो कि न्यायालय के फैसले को ना मानकर न्यायपालिका का भी अपमान कर रही है उन्होंने कहा किसान इस फैसले के विरोध में उच्च न्यायालय में अवमानना की अपील दायर करेंगे। इस मौके पर अर्जुन सुढैल ने कहा कि जब तक सरकार न्यायालय के आदेश अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान नहीं कर देती किसानों का मुआवजा नहीं देगी तब तक धरना इसी तरह जारी रहेगा और सरकार के खिलाफ इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर पवन कंबोज,आज्ञापाल,कृष्ण कांबोज,राजेश दहिया,सतीश प्रजापति,रमेश,राजू मेहला, रामकुमार मेहला,पवन कांबोज,परमिंदर धीमान, दलवीर,सुखविंदर ईश्वर सिंह आदि भारी संख्या में किसान मौजूद थे।
दादूपुर नलवी नहर मामला, कोर्ट ने नहर विभाग के खाते सील करने के दिए आदेश
अगली तारीख 24 जुलाई को नहरी विभाग के चीफ सैक्टरी को न्यायालय में पेश होने के भी आदेश दिए