सरकार की नीतियों के खिलाफ दलित संगठन 22 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन

हजर्स जिला कार्यकारिणी की PWD रेस्ट हॉउस में हुई मीटिंग में मौजूद पदाधिकारी
हजर्स जिला कार्यकारिणी की PWD रेस्ट हॉउस में हुई मीटिंग में मौजूद पदाधिकारी

यमुनानगर। हजर्स की जिला कार्यकारिणी की अहम मीटिंग PWD रेस्ट हॉउस में हुई, जिसकी अध्यक्षता सतपाल महमूदपुर ने की। मुख्य वक्ता जसपाल SC bc यूनियन प्रधान रहे। जिला प्रधान सतपाल ने ये कहा कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण के प्रति गम्भीरता से नही ले रही है। इसी मुदे को लेकर हजारो की सख्या में दलित संगटनों का एक प्रदर्शन 22 जुलाई को सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा। सरकार आउटसोर्सिंग से भर्ती करती है पर उसमे आरक्षण का प्रावधान नही करती, ये बहुत ही गलत हैं। बलदेव राज  ने कहा कि हरियाणा सरकार दलित कर्मचारी विरोधी हैं। जयकीशन जिला महासचिव ने कहा कि सरकार हमारा हक हमारे कर्मचारियों को प्रदान करे, नही तो आने वाले समय मे सरकार को इसके गम्भीर परीणाम भुगतने पड़ेंगे। इस मौके पर  गुरनाम, वेजेन्दर, सुनील कुमार, निर्मल, धनी राम, भाग सिंह, कोषड्य श्री संजीव जी शमशेर जी बलदेव आfद उपस्थित थे।

Previous articleडेरा संत निश्चल सिंह जी थ़डां साहिब जोड़ियां में भाई कन्हैया जी गुरमत संगीत एकेडमी का शुभारंभ
Next articleहरियाणा राजकीय अध्यापक संघ -70 ने की चुनावों की घोषणा