सरकारी अस्पताल में पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को मिलते है 2 हजार रूपए

सरकारी अस्पताल रादौर में रैली निकालते स्टाफ सदस्य। 
सरकारी अस्पताल रादौर में रैली निकालते स्टाफ सदस्य। 

यमुनानगर (रादौर)। स्वास्थ्य विभाग रादौर की ओर सेे विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 24 जुलाई तक परिवार विकास मेला पखवाडा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को एसएमओ रादौर डॉ विजय प्रमार के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एसएमओ डॉ विजय प्रमार ने कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान परिवार कल्याण के स्थाई, अस्थाई , साधन जैसे पुरुष नसबंदीकरण, महिला नलबंदीकरण, क ॉपर टी, गर्भनिरोधक गोलिया, निरोध आदि की मुफ्त सुविधा  नागरिकों को स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदान की गई। सरकारी अस्पताल में पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2 हजार रूपए व महिला नलबंदी करवाने पर1400 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यदि महिला प्रसव उपंरात नलबंदी करवाती है तो लाभार्थी को 2200 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा डिलिवरी के पश्चात पीपीआई, यूसीडी लगवाने पर लाभार्थी को 300 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जो कि बच्चों के अंतराल का बहुत ही सरल व अच्छा साधन है। इसके अलावा एक गर्भनिरोध टीका अंतरा के नाम से सरकार द्वारा नागरिक अस्पताल में लगवाए जा रहे है। शीघ्र ही यह टीका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी उपलब्ध होगा। छाया गोलियों के नाम से एक नया साधन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जो पहले तीन मास तक सप्ताह में दो गोलियां और तीन मास पश्चात में एक गोली लेनी होगी।
जिले से जुडी अन्‍य सभी खबरों के लिए क्‍क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleभारत सीनियर सैकेडरी स्कूल कण्डरौली में पौधारोपण
Next articleछोटाबांस स्थित रामविचार वटिका में 27 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पुर्णिमा