यमुनानगर (रादौर)। तहसील रादौर में सरकार व प्रशासन द्वारा पांच लोगों को अष्टाम बैचने के लाईसैंस जारी किए गए हैं। इसके बावजूद एक भी तहसील रादौर अष्टाम विक्रेता में बैठकर अष्टाम व रसीदी टिकटे बैचने का काम नहीं करता। सभी अष्टाम विक्रेताओं ने नियमों का उल्लघंन करते हुए तहसील परिसर में अष्टाम बैचने की बजाय मेन बाजार में अपनी दुकाने खोलकर वहां अष्टाम बैचने का काम किया जा रहा है। जिससे स्थानीय व क्षेत्र के लोग बेहद परेशान है। मामले को लेकर हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से प्रधान एडवोकेट वरयामसिंह ने सीएम विण्डों के माध्यम से एक शिकायत सरकार को भेजकर इस बारे कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया कि रादौर में पांच अष्टाम विक्रेता सरकार द्वारा अधिकृत किए गए है। जिनको तहसील परिसर में अष्टाम व टिकटे बैचने की अनुमति दी गई है। लेकिन एक भी अष्टाम विक्रेता तहसील परिसर में अष्टाम बैचने नहीं आता। लोग अपनी जरूरतों के लिए अष्टाम व टिकटे लेने के लिए मेन बाजार रादौर में अष्टाम विक्रेताओं की किताबों व स्टैशनरी की दुकानों पर धक्के खाते देखे जा सकते हैं। तहसील के अधिकारियों को मामले की जानकारी है। इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगती से सरकारी अष्टाम तहसील में बैचने की बजाय मेन बाजार में दुकानों पर बैचे जा रहे है। सोसायटी की ओर से मामले की जांच विजिलैंस से करवाने की मांग की गई है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले अष्टाम विक्रेताओं के लाईसैंस रद्द करने व उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।