यमुनानगर (बिलासपुर)। भोला नगरी शिव मन्दिर आश्रम , बक्कर वाला में अखण्ड रामायण पाठ के समापन अवसर पर नगर खेडा की पूजा पाठ , हवन यज्ञ तथा अटूट भन्डारे का आयोजन किय गया । कपाल मोचन से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षाविद् डॉ.अरुणेश्वर झा के आठ दिवसीय हनुमान जी की आराधना के समापन अवसर पर बक्करवाला के सम्पूर्ण समाज के सम्पूर्ण सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आश्रम के महन्त श्री भूपेन्द्र गिरि जी ने अपनी अध्यक्षता में पंडित पंत जी टिब्बी वाले व डॉ. झा के शिष्य गण पं सुमित, पं पुलकित, पं दीपक आदि विद्वानों के वेदोच्चारण से सम्पन्न करवाया । इसमें मुख्य यजमान ओम प्रकाश शन्नी, नम्बरदार जोगिन्दर सिंह, सरपंच के पिता गुरदयाल सिंह, मास्टर गुरदेव सिंह, अच्छरपाल, समसेर फौजी, देवेंदर प्रधान, कर्मवीर आढती, ने पूर्णाहुती में आहुती डाली । इस अवसर पर डॉ झा ने कहा कि पूजा अनुष्ठान से, हवन यज्ञ से, भोज भन्डारे से, नगर खेडे की आराधना से नगर में सुख शान्ति , समाज की नई पीढी में धार्मिक जागृति , समाजिक समरसता व उत्तम संस्कार का संचार होता है । महन्त भूपेन्द्र गिरि ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र का विकास होता है । इस अवसर पर क्षेत्र के भगत गण युवा, बालक, वृद्ध सभी ने बढ चढ कर भाग लिया व सेवाएँ दीं ।