यमुनानगर (रादौर)। जनता पब्लिक स्कूल अलाहर में साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में हिंदी राईटिंग कंपीटिशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के एमडी मुकेश शास्त्री
दीप प्रज्जवलित करके किया। इस कंपीटिशन का आयोजन दो चरणों में किया गया। पहले चरण में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरे चरण में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश से जुडे कुछ विषय दिए गए जिन पर उन्हें अपने विचार व्यक्त करने थे। विद्यार्थियों ने वैश्विकरण, धरती का बढता तापमान, अंातकवाद, गिरता नैतिक स्तर, पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं पर अपने विचारों को व्यक्त किया। स्कूल की पिं्रसिपल अमिता शर्मा ने बताया कि इस कंपीटिशन से बच्चों के सोचने समझने की क्षमता का विकास होगा। साथ ही इन विषयों के जरिेये समाज की वर्तमान समस्याओं को भी समझेंगे और उनकी गंभीरता को समझकर उसे सुलझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कंपीटिशन में अध्यापकों की भुमिका भी अहम होती है। क्योंकि अध्यापक ही बच्चों की सोच को एक नया रूप प्रदान करते है। इस अवसर पर विजेताओं को प्रिंसिपल अमिता शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर अंजलि, डिंपल, नीरू, दिव्या, सोनम, सोनिया, दीक्षा, आशा, मोनिका, पिंकी, सुमन, शोभा आदि मौजूद थी।