गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने हरिपुर जतन गांव के लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक 

यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा यमुनानगर की स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के वालंटियर्स छात्राओं ने हरिपुर जतन गांव में जाकर लोगों को वॉल पेंटिंग और रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। वॉल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए छात्राओं ने जगह जगह स्लोगन भी लिखे और स्कूलों व घर घर मैं जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ वरिंद्र गांधी ने कहा कि हम सिर्फ अपने घर की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं लेकिन घर के बाहर की साफ-सफाई से हम पल्ला झाड़ लेते हैं।
yamunanagar hulchul gng college yamunanagarस्वच्छता हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, जब तक हम और हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं रहेगा तब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे। इसीलिए अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ वातावरण होना बेहद जरूरी है। डॉ वरिंदर गांधी ने कहां की कॉलेज की छात्राओं के माध्यम से हम समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं ताकि हम और हमारा समाज दोनों ही स्वच्छ और स्वस्थ रहें। स्वच्छता जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप वालंटियर्स के साथ कॉलेज प्राध्यापिका मिसेस हेमलता एवं मोनिका उपस्थित रही।

Previous articleमुकन्द लाल नैशनल कॉलेज ने कैल गांव में लगाया स्‍वच्‍छता मेला
Next articleरैंप पर जलवे बिखेर रहा 5 साल का वियान