वरिष्ठ नागरिक समाज सेवा सभा की पुराना हमीदा क्षेत्र की समस्याओं बारे हुई बैठक

यमुनानगर। स्थानीय वरिष्ठ नागरिक समाज सेवा सभा की एक बैठक का आयोजन सभा के महासचिव कृष्ण गोपाल गर्ग के निवास स्थान, पुराना हमीदा, आनन्द कालोनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सभा चेयरमैन डा. अजीत सिंह सैनी द्वारा की गई। वहीं बैठक में पुराना हमीदा क्षेत्र की भिन्न-भिन्न समस्यों एवं उनके निवारण हेतू चर्चा की गई। इस बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुऐ डा.अजीत सिंह सैनी ने पुराना हमीदा निवासीयों की भिन्न-भिन्न
समस्यों पर चर्चा की गई। डा. सैनी ने बैठक में बताया कि पुराना हमीदा क्षेत्र पांच वर्ग में फैला हुआ क्षेत्र है, जिसमें सहारनपुर रोड़ से लेकर गढ़ी रोड़ तक सैंकड़ो छोटी-छोटी कालोनी बनी हुई, जिनकी आबादी लगभग सवा लाख के आसपास है। जिन्हें दिन
प्रतिदिन घर खर्च हेतू बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है, उन्होंने बताया कि पहले दौ पैट्रोल प पों के नजदीक बैंक की शाखा बनी हुई। जिसमें पुराना हमीदा क्षेत्र के लाखों बैंक खाते बने हुऐ थे। परन्तु यह शाखा किसी कारण वंश कै प क्षेत्र में बदली हो गई। जिस कारण पुराना हमीदा के निवासीयों को दुर स्थित क्षेत्र में जाकर बैंकिंग कार्य करने पढ़ते है। जोकि अस्वस्थ लोगे के लिऐ बड़ा मुशिकिल कार्य है। अत: बैठक में बैंक शाखों कों निवेदन कर बैंक की छोटी शाखा पुराना हमीदा क्षेत्र में खोलने हेतू विचार विमर्श किया गया। जिससे इलाके के लोगों की बैंकिग सुविधा की समस्या का हल हो सकेंं। इस अवसर पर अजीत सैनी, फतेह
सिंह, कृष्ण गोपाल, राम सिंह, जसमेर का बोज, हरि कृष्ण, प्रभु दयरल, अशवनी शर्मा, बनवारी लाल, प्रवीण धीमान, स. दिलबाग सिंह, राजेन्द्र काला, देवी दयाल, अंगुर चंद, नरेश कुमार, जसवंत सिंह, दिलेर सिंह, अमरीक सिंह व सभा के समस्त पदाधिकरी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।

Previous articleडीसी बोले अध्यापकों से, बच्चों को नकल के प्रति सचेत करे
Next articleकोई तितली हमारे पास आती तो क्यों आती, सजाये उमर भर, कागज के फूल और पत्तियां हमने : सिंह