यमुनानगर (रादौर) । शिक्षा विभाग रादौर की ओर से वीरवार को जेएमआईटी इंजिनियरिंग कॉलेज रादौर में सक्षम कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया अध्यक्षता डीईओ आनंद चौधरी ने की। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त गिरिश अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ब्लॉक रादौर के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के लगभग 200 मुख्याध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने मुख्याध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को किस प्रकार सक्षम बनाया जा सकता है।, अध्यापक इस ओर गंभीरता से ध्यान दें।अध्यापक बच्चों को नकल के प्रति संचेत करे। उन्हें बताए कि वे पढाई पर जोर दें। बच्चों को उनके पाठयक्रम की समय समय पर सही जानकारी देते रहना चाहिए। शिक्षक बच्चे का पहला गुरु होता है। अगर बच्चे अपनी पढाई में सक्षम होंगे तो देश भी तरक्की की ओर अग्रसर होगा। अध्यापकों का विद्यार्थियों के साथ व्यवहार ठीक होना चाहिए। जिला उपायुुक्त ने मुख्याध्यापकों की समस्याओं के बारे में भी पूछा। इस अवसर पर एसडीएम डॉ पूजा भारती, तहसीलदार नवनीत कुमार, डीईओ आनंद चौधरी, बीईओ धर्मेन्द्र चौधरी,ज्ञानप्रकाश शर्मा, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।