सैल्फी विद कैंपस से जिले के हर शिक्षण संस्थान तक पहुंचेगी एबीवीपी – राजन गुर्जर

यमुनानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सैल्फी विद कैंपस अभियान
यमुनानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सैल्फी विद कैंपस अभियान

यमुनानगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सैल्फी विद कैंपस अभियान के माध्यम से यमुनानगर जिले के हर शिक्षण संस्थान तक पहुंचेगी। यह अभियान 30 जुलाई से 4 अगस्त तक देश-भर में चलाया जाएगा। सैल्फी विद कैंपस राष्ट्रव्यापी महाअभियान, 09 जुलाई एबीवीपी स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व सदस्यता अभियान की योजना को लेकर गुरुवार को रादौर के आर्य समाज मंदिर में अभाविप यमुनानगर जिले के प्रमुख छात्र नेताओं की जिला बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से छात्र नेता राजन गुर्जर को सैल्फी विद कैंपस अभियान का जिला सयोंजक बनाया गया। यह घोषणा बैठक में विशेष रूप से उपस्तिथ रहे एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अम्बाला विभाग संगठन मंत्री बलजीत यादव ने की। राजन गुर्जर ने कहा की राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत अभाविप के कार्यकर्ता जिले के सभी महाविद्यालयो व सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में पहुंचेगे।30 जुलाई से 4 अगस्त चलने वाले इस अभियान में अभाविप के कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों में वहाँ पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ सैल्फी लेंगे व संपर्क करेंगे।इसके साथ-साथ वहां के प्रशासन से मिलकर उन्हें भी अभियान की गतिविधियों की जानकारी देंगे।सैल्फी लेने के बाद कार्यकर्ता उस सैल्फी को अभाविप द्वारा तैयार किये गए ऐप पर अपलोड भी करेंगे।बैठक में छात्र नेता विशाल सैनी, सूरज राणा, कनिष्क गर्ग, शुभम, गौरव,सोनू, रुद्र प्रताप सिंह, अंकुश, अनमोल, साहिल, हैप्पी सहित अन्य उपस्थित रहे।
.

Previous articleजिओ फाइबर ब्रॉडबैंड एवं टीवी सेट लॉन्च
Next articleट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था में अब नज़र आएगा और सुधार