तय समय सीमा पर पूरे नहीं हो पाए बाढ राहत कार्य

.चिक्कन में चल रहे बाढ राहत कार्य
.चिक्कन में चल रहे बाढ राहत कार्य
सैन्चुरी एरिया में नियमों को ताक पर रखकर इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन
यमुनानगर (खिजराबाद)।  बाढ राहत कार्यों में प्रशासन के तय समस सीमा में काम समाप्त करने के दावे हवा हवाई हो गए। प्रशासन द्वारा बाढ राहत कार्य समाप्त करने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्धारित तय समय सीमा तक भी बाढ राहत कार्य अभी अधूरे ही पडे हैं। जिले में लगभग 12 करोड रूपए के बाढ राहत कार्यों किए जा रहे हैं जिनमें से लगभग 25 साईटस पर काम होना था। बाढ राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन द्वारा काफी दावे किए गए, लेकिन अभी भी बाढ रहत कार्य कछुआ गति से हो रहे हैंं। पच्चीस साईटों में से कुछेक पर तो काम पूरा हो गया लेकिन कई साईटस पर काम पूरा नही हुआ ।  सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारी पिछले कई दिनों से तय समय सीमा में काम समाप्त करने का दावा करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासनिक दावे हवा हवाई हो गए! जानकारों का कहना है कि अब बरसात का सीजन लग चुका है और बरसात आने से बरसाती नदी नालोें में पहाडों में से पानी का जलस्तर अचानक बाढ आ जाती है और खेतों के किनारे को नुकसान पहुच जाता है।
बनियांवाला,मेघूवाला,अजात आश्रम बनियांवाला,मुजाफत कलां,भंगेडी,छोटी चिक्कन,बडी चिक्कन आदि जगहों पर बाढ राहत का कार्य पूरा नही हुआ है।
स्टड बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा 18 किलो से कम वजन का पत्थर
नियमानुसार बाढ राहत कार्यों के लिए बनाए जा रहे स्टडों में 18 किलो से कम का पत्थर प्रयोग नही किया जा सकता लेकिन अधिकतर साईटस पर स्टडों के बीच में 18 किलो से कम के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे सरकार और विभाग को चूना लगाया जा रहा है।
वन्य प्राणी विहार में मनाही के बावजूद चलाई जा रही है जेसीबी मशीन
ठेकेदार द्वारा बिना परमिषन के वन्य प्राणी विहार और सेंचूरी एरिया में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। इस प्रकार की कार्यवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर जुर्माने का भी प्रावधान है।
क्या कहते हैं अधिकारी
वन्य प्राणी विभाग के जिला निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि चिक्कन सैंचूरी एरिया है और ऐसे में किसी भी कार्य पर जेसीबी मषीन चलाने की परमीशन नही मिल सकती। ठेकेदार द्वारा काम पर जेसीबी मशीन चलाने की सूचना मिलने पर  मौके पर जाकर काम रूकवा दिया गया था। यदि उसके बाद भी जेसीबी मशीन चलाई जा रही है तो दोबारा चैक करेंगे।

सिंचाई विभाग के एसई एसडी शर्मा का कहना है कि दो या चार दिन में काम पूरे हो जाएंगे। लगभग सभी साईट़स पर काम पूरा हो चुका है, कुछेक साईटस पर काम पैैंडिंग है जो कि प्रगति पर है । वह भी कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा।

सैंचुरी एरिया में बाढ राहत कार्य में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन
सैंचुरी एरिया में बाढ राहत कार्य में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन
Previous articleजीवन बचाने को पेड़-पौधे जरूरी : पुरुषोत्‍तम
Next articleरादौर में पांचवे दिन भी जारी रहा रोष प्रदर्शन