वेस्ट मैटेरियल से मॉडल और विभिन्न उपयोगी चीजें बनाने की हुई प्रतियोगिता

बच्चों द्वारा बनाई कलाकृति दिखाते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी के प्रधानाचार्य रामप्रकाश
बच्चों द्वारा बनाई कलाकृति दिखाते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी के प्रधानाचार्य रामप्रकाश
यमुनानगर। छुट्टियों में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से मॉडल और विभिन्न उपयोगी चीजें बनाने की कला सीखी। जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी के प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल में वेस्ट मटेरियल से लैंप, पैन पैंसिल रखने के लिए स्टैड, मुर्तियां, विभिन्न माडल आदि कई चीजें बनायी हैं। इसके लिए बच्चों की प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें कक्षा नौंवी के छात्र नीरज कुमार ने सबसे अच्छी कलाकृति बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों ने बडे ही रोचक तरीके से खेल-खेल में विभिन्न कलाकृतियां बनाई।प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह कलेर, रवि, कमल गर्ग, मधु, ओमप्रकाश सैनी, अनिल कुमार ने बच्चों का हौंसला बढाया।
.
Previous articleसरकार खेलों में राजनीति कर ओच्छी मानसिकता का दे रही परिचय : दिलबाग सिंह
Next articleDEO ने अध्यापकों को छात्रों की एनरोलमेंट को बढ़ाने के लिया किया प्रेरित