यमुनानगर (सरस्वती नगर)। सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के अर्न्तगत खण्ड सरस्वती नगर के बी.डी.ओ. कार्यालय में खण्ड के विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापको, मुख्य शिक्षको की एक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रपाल सिहं चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपायुक्त गिरिश अरोडा व जिला अतिरिक्त उपायुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि सी.एम.की सक्षम हरियाणा फलाग्शिप स्कीम के अर्न्तगत अभी तक पूरे हरियाणा प्रदेश में केवल 4 खण्ड ही सक्षम घोषित हो पाए है उन्होने शिक्षा का स्तर को बढाने के लिए व खण्ड सरस्वती को जिला युमनानगर का पहला सक्षम खण्ड बनाने के लिए अध्यापको से आह्वान किया।
उन्होने बताया कि सक्षम हरियाण योजना के तहत कक्षा तीसरी, पांचवी, सातवी के छात्रो को हिन्दी व गणित विषयो में अधिक निपुण बनाने के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह में थर्ड पार्टी एम.एच.आर.डी. दिल्ली की टीम द्वारा छात्रो की परीक्षा ली जाऐगी। इस बैठक में शिक्षा अधिकारी, आनद चौ. खण्ड पंचायत एव विकास अधिकरी नरेन्द्र मल्होत्रा, जिला परियोजना संयोजक सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, डाईट तेजली के प्रधानाचार्य अशोक राणा, ए.पी.सी. धर्मवीर, बी.आर.पी. योगेश, रजनी, सभी ए.बी.आर.सी., राजेश कुमार विशेष अध्यापक, सुरेश कुमार, यशपाल सिह आदि उपस्थित रहे।