यमुनानगर (रादौर)। डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन द्वारा गांव जुब्बल, कांजनू व हडतान में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला सलाहकार बलिन्द्र कटारिया व ओडीएफ की टीम के साथ गांवों की फिरनी, खेतों व पटरी पर निगरानी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बलिन्द्र कटारिया ने ग्रामीणों को कहा कि खुले में शौच न जाए। खुले में शौच जाने वालों को जागरूक कर उन्हें निगरानी कमेटी द्वारा कडी चेतावनी दी गई कि भविष्य में खुले में शौच न जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अपने आसपास के क्षेत्र में गंदगी न फैलाए। स्वच्छता सब बिमारियों की दवाई है। जिसको जीवन में अपनाना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। आज स्वच्छता संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। खुले में शौच जाना एक सामाजिक बुराई है। जिसको समय के साथ साथ खुले में शौच जाने की कु प्रथा को त्यागना होगा। वहीं गांव जुब्बल के सरपंच बताया कि उन्होंने गांव में मुनादी करके लोगों को संचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति जानबुझकर खुले में शौच करेगा तो ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उदेश्य जन जन तक स्वच्छता की अलख जगाने की है। आज हमारे सामने अनेक समस्याएं है उनमें गंदगी सबसे बडी समस्या है। जिसको जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण अधिकतर बिमारियां, हेैजा, उल्टी, पीलिया, डायरिया जैसे होते है। इस अवसर पर सदस्य चरणसिंह, मनजीतकौर, रेणु कांबोज, सुरेन्द्र, ऊर्मिला शर्मा आदि उपस्थित थे।