कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में साढौरा में तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी

कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन हुआ।
कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन हुआ।
यमुनानगर (साढौरा)। हिसार सर्कल के दो कर्मचारी नेताओं को निलंबित करने के विरोध में केन्द्रीय कर्मचारी नेताओं के आदेशानुसार बिजली निगम कर्मचारियों का तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। बिजली निगम कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके सरकार व निगम प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान जय कुमार सैनी द्वारा की गई। प्रधान जयकुमार सैनी ने कहा कि अगर शाम तक केन्द्रीय नेताओं को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान नही हुआ तो बुधवार को बिजली कार्यालय का कामकाज ठप्प कर दिया जाएगा। सुशील कुमार ने कहा कि हिसार सर्कल के दो कर्मचारी नेताओं को गलत तरीके से निलंबित किया गया है। अगर  इन दोनों कर्मचारियों को आज शाम तक बहाल नहीं किया गया तो बुधवार को कोई भी बिजली कर्मचारी काम नही करेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन निगम की होगी। गेट मीटिंग के दौरान कच्चे कर्मचारियों को पकका करने समान काम समान वेतन लागू करने बारे भी बातचीत की गई। मौके पर प्रवीन कुमार, बलिन्द्र कुमार, जसमेर सैनी व राजेश बख्शी भी उपस्थित थे।
Previous articleअब आप आधे घंटे में जान सकेंगे खादय पदार्थों मे मिलावट है या नहीं…
Next articleसक्षम हरियाणा कार्यक्रम के अर्न्तगत खण्ड सरस्वती नगर में बैठक आयोजित