यमुनानगर (रादौर): गांव खजूरी में कुछ लोगों द्वारा पंचायती भुमि पर किए गए नजायज कब्जा किया हुआ था। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने प्रशासन के अधिकारियों को दी। जिसके बाद सोमवार को तहसीलदार नवनीत कुमार व एसएचओ सतपालसिंह,पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र जोगी, कानूनगो संजीव शर्मा, पटवारी राहुल, सविच सुभाष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचायती भुमि से नजायब कब्जे को छुडवाया। गांव खजूरी के सरपंच अजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष पंचायती भुमि को ठेके पर दिया गया था। पंचायती भूमि का ठेका इस वर्ष मई में समाप्त हो गया। इस वर्ष 11 मई को पंचायती भ्ुामि की बोली करवाई गई। बोली में पंचायती भुमि को ठेके पर दिया गया। जिसमें लगभग 5 एकड़ भुमि पर पिछले पट्टेदारों ने अपना कब्जा नहीं छोडा। जिसके बाद ग्राम पंचायत खजूरी ने कब्जे की शिकायत प्रशासन के अधिकारियों को दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने पुराने पट्टेदारों से पंचायती भूमि को खाली करवाकर नऐ पट्टेदारों को कब्जा दिलवा दिया।