विधायक ने इंकलाब मंदिर में किया पौधारोपण

इंकलाब मंदिर में पौधारोपण करते विधायक श्‍याम सिंह राणा
इंकलाब मंदिर में पौधारोपण करते विधायक श्‍याम सिंह राणा

यमुनानगर (रादौर) । इंकलाब मंदिर गुमथलाराव में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें विधायक श्यामसिंह राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। विधायक ने गांव गुमथला के इंकलाब मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होती है। जिससे हम सांस लेते है। पौधों के बिना हमारा जीवन जीना अंसभव है। पौधे हमारे द्वारा छोडी गई कार्बनडाई आक्साईड को पौधे आक्सजीन में बदल देते है। इनकी पत्तियों, छालों एंव जडों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बना सकते है। इस तरह से मनुष्य जन्म लेने के बाद से मृत्य तक वृक्षों एवं उनसे प्राप्त होने वाली वस्तुओं पर निर्भर रहता है। पौधे पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त करने में सहायक होते है। दुनिया में रहने वाले हर व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।  इस अवसर पर एडवोकेट वरयामसिंह, एडवोकेट सर्वजीतसिंह, गुरुनूरसिंह, हर्ष मेहता, सतनमासिंह आदि मौजूद थे।

 

 

 

Previous articleवैल्फेयर एसोसिएशन ने मनाया चिकित्सक दिवस
Next articleसेठ जयप्रकाश मुंकदलाल इंजिनियरिंग कॉलेज में कार्यरत राजकुमार शर्मा हुए सेवानिवृत्त