Yamunanagar Hulchul | Digital Directory of District
Home जिले के समाचार खेडा मंदिर पार्क के नकलूप के बोर का लोगों ने किया विरोध

खेडा मंदिर पार्क के नकलूप के बोर का लोगों ने किया विरोध

यमुनानगर (बिलासपुर) । कस्बा बिलासपुर के खेडा मंदिर पार्क में स्थित नकलूप के बोर करने का  कार्य कस्बा वासियों के विरोध के चलते बंद करना पड़ा। कस्बा वासियों का आरोप था कि बोर करने वाला ठेकेदार ३९० फुट की गहराई पर नलकूप का सामान डालने का प्रयास कर रहा था। जिससे पानी की गुणवता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बोर केे कार्य की  खबर कस्बा वासियों का लगते ही कस्बा के  अश्वनी मंगला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण खेडा मंदिर के पार्क में एकत्रित हो गए । ग्रामीण अश्वनी मंगला, अशोक झाम, सरपंच चन्द्र मोहन कटारिया, रमेश कटारिया, राजू बिन्द्रा, रवि मंगला, पंकज मंगला, दयाल कश्यप ,गोपाल धीमान का कहना है कि इससे पूर्व नलकूप में लगभग ५०० फीट की गहराई पर पानी निकालने के लिए माल डाला गया था लेकिन इस बार ठेकेेदार ने ३९० फीट पर ही माल डाल दिया गया जो कि पानी की गुणवता पर सही नही उतरता है। कस्बा वासियों ने दोपहर को बोर करने वाले स्थान पर एकत्रित होकर बोर के कार्य को रूकवा दिया। मामले की सूचना तुरंत हल्का साढौरा विधायक बलवंत सिंह को दी  गई। विधायक बलवंत सिंह ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए तुरंत जन स्वास्थ्य विभाग के जेई सुनील शर्मा को मौके पर बुलाया। इसके पश्चात चण्डीगढ़ से पानी की चेकिंग करने के लिए सुपर लींक  टीम को सूचित किया गया। टीम तुरंत मौके पर मशीन के साथ पहुंची ओर ३९० फीट गहराई तक हुए बोर की दुबारा जांच कर पानी की गुणवता को परखा गया। जिसमें पानी की गुणवता को सही पाया गया । टीम के सदस्यों ने कहा कि इतनी गहराई पर भी पानी की गुणवता में कोई असर नही पड़ेगा। इसके पश्चात कस्बा वासियों ने नलकूप का सामान डालने दिया।
कस्बा के सैकडों घरों को होगा लाभ
कस्बे केे राजी, अनिल ककड, सचिन वर्मा ,अश्वनी मंगला ,पंकुश खुराना,प्रमोद शर्मा , विनादे शर्मा ने बताया कि यह नलकूल पिछले तीन वर्षों से खराब पड़ा था। तीन वर्ष नया बोर करने केे पश्चात कस्बा केे लगभग चालीस प्रतिशत घरों को पानी की आपूर्ति लाभ मिलेगा।
फोटो खेडा मंदिर में स्थित नलकूप केे बोर की कलीन चिट को थामे कस्बावासी।
Previous articleप्रदेश के 3200 स्कूलों की अस्थायी मान्यता लटकी
Next articleपुलिस के पहरे में शुरू हुआ नाले का निर्माण