यमुनानगर। बमणिया मार्शल आर्ट एकडेमी की खिलाडी धनिष्ठा देवगन ने हरियाणा के लिए स्वर्ण पदक जीत कर पूरे हरियाणा और अपनी एकडेमी का नाम रोशन किया है। 22 से 24 जून तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओपन आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2018 का आयोजन हुआ जिसमें पूरे भारत से लगभग 2500 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। बमणिया मार्शल आर्ट एकडेमी तरफ से धनिष्ठा देवगन और उत्कर्ष ने गोल्ड, लक्ष्य ने सिल्वर और अनुभूति ठकराल, मेघा शर्मा, काशवी, सिमरन ने ब्रोंज जीतकर एकडेमी का और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। साथ ही दुर्गा, चिराग और समृद्धि ने पार्टिसिपेशन मैडल हासिल किये। एकडेमी के कोच और यमुनानगर डिस्ट्रिक्ट कराटे संघ के उप महासचिव विकास बमणिया ने बताया की धनिष्ठा देवगन ने अपने अच्छे प्रदर्शन से थाईलैंड में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब धनिष्ठा इंटरनेशनल स्तर पर अपना अपने माता-पिता का और एकडेमी का नाम रोशन करने के लिए तैयार है।