नेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अाकड़े चिंताजनक : यूथ फ़ॉर स्वराज संगठन

यमुनानगर। आज यूथ फ़ॉर स्वराज संगठन ने नेहरू पार्क में मीटिंग की ओर सरकार के आकड़ो व RTI से ली गई जानकारी पर चर्चा की।
विक्रम गोयल ने बताया कि हाल ही में आई नेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अाकड़े चिंताजनक है।। जिसमे कहा गया है कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार 1000 व्यक्तियों की आवादी पर 1 डॉक्टर होना आवश्यक है लेकिन भारत में 11,082 की आवादी पर एक डॉक्टर है | क्या यह देश की जनता के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं दर्शाता है ? और बिहार व उत्तेर प्रदेश जैसे राज्यों का क्या हाल होगा जहाँ पर क्रमश 28391 व 27000 आवादी पर एक डॉक्टर है ? इसके लिए सरकार से अनुरोध है की जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाये जाए | रजत ने बताया कि  फरबरी 2018  में आई CMIE की रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी  फरबरी 2018 के माह को 6.6 % रिकॉर्ड की गई वही हरियाणा जो की एक सम्‍पन्‍न राज्य माना जाता है, में तो फरवरी माह में रिकॉर् आज युवाओ के पास रोजगार की इतनी तंगी है की इस बात का अंदाज़ा इस से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार की योजना शक्षम में राज्य के 72526 लोगो ने आवेदन किया ये सभी स्नातक व स्नातकोतर है | इनमे सबसे ज्यादा यमुनानगर से 8420 युवाओ ने आवेदन  किया | परन्तु यह योजना युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य उपलव्ध नहीं करा पा रही है जिसका उदाहरण अभी रेवाड़ी जिले में मिला जहाँ M.SCपास युवाओ को बायो गैस प्लांट बनाने  में गोबर उठाने का कार्य मिला |
रेमन ओर साहिल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओ को न तो उचित मूल्यों की शिक्षा मिल रही है न ही शिक्षा के क्षेत्र में युवाओ को रोजगार मिल रहा है | सरकार ने रिटायर्ड अध्यपको को दुबारा 3 से 4 साल के लिए काम पर रख कर युवाओ को 3 से 4 साल तक बेरोजगारी के मुह पर धकेल दिया है | शिक्षा के क्षेत्र में लाखो रक्तिया पड़ी हुई है जिसका उदहारण पिछले साल ली गई RTI में मिलता है यमुनानगर जिले में 53% अध्यापको की रिक्तियां  है | सुमित पाल सिंह, व अंकित त्यागी ने बताया कि  यमुनानगर जिले के उपायुक्त व नगर निगम कमिश्नर मोहदय से निवेदन है की लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करने मात्र से शहर स्वच्छ नहीं होने वाला RTI से ली गई जानकारी के अनुसार सरकार ने बताया है की 400 व्यक्तियों पर एक सफाई कर्मचारी होना चाहिए जबकि जनवरी 2018 की रिपोर्ट के अनुसार यमुनानगर की आवादी 448585 जिन पर कम से कम 1122  कर्मचारी होने चाहिए लेकिन है सिर्फ 588 अब ऐसे में शहर कैसे साफ़ रहेगा | मीटिंग में रजत, साहिल, विक्रम गोयल, सुमित पाल सिंह, अंकित त्यागी, संजीव वालिया, बलबीर सिंह, रेमन आदि मौजूद थे।
Previous articleगुरु नानक खालसा कॉलेज के स्वयंसेवको ने पॉलीथिन व प्लास्टिक के दुष्‍प्रभाव बताए
Next articleसैंकड़ो कर्मचारियों ने जिला सचिवालय तक रोष मार्च निकाल कर दी गिरफ्तारियां