गुरु नानक खालसा कॉलेज के स्वयंसेवको ने पॉलीथिन व प्लास्टिक के दुष्‍प्रभाव बताए

यमुना नगर। गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनएसएस के  स्वयंसेवको ने केंद्र द्वारा संचालित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत दयालगढ़ गांव में घर घर जाकर पॉलीथिन व प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों एवं होने वाली बीमारियो में जागरूक किया और सभी गांव वालों को  कपड़े से बने थैले को निरन्तर प्रयोग में लाने की सलाह दी ।  कार्यकर्तायों ने बताया कि पॉलिथीन से नालियों से होने वाली गंदे पानी की निकासी रुक जाती है और यह गंदा पानी कई बीमारीयों का कारण बनता है !  यदि यह चारे के साथ पशुओं के पेट में चली जाए तो पशु की मौत भी हो सकती है  ! इसके पश्चात कार्यकर्तायों ने गांव की दुकानों पर  जाकर दुकानदारों और लोगों को पॉलीथीन की थैलियों के उपयोग न करने की सलाह दी । कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मंदीप सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छ  और स्वस्थ भारत ही विकास की बुलंदियों को हासिल करे इस लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन ज्यादा से ज्यादा किया जाना चाहिए !  इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग, डॉ नीलम बहल, डॉ अजीत तथा स्वयं सेवक रूबी सेमवाल,बलप्रीत,विशाल,मोक्ष,विशाल भगल, अशवनी, शुभम,आदि मौजूद रहे।गांव की सरपंच श्रीमती रसिया रानी ने उनके गांव को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद किया  !

 

 

 

Previous articleचल अचल सम्पत्ति के ब्योरे मांगने से फिर तिलमिलाए अध्यापक
Next articleनेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अाकड़े चिंताजनक : यूथ फ़ॉर स्वराज संगठन