Byju’s संकट: निवेशकों ने शुक्रवार को बुलाई बैठक, फाउंडर को हटाने का प्लान

Hindi News BusinessGroup of key investors at Byjus call for EGM to oust Founder Byju Raveendran his family members Business News India

Byju’s संकट: निवेशकों ने शुक्रवार को बुलाई बैठक, फाउंडर को हटाने का प्लान

Byju's संकट: निवेशकों ने शुक्रवार को बुलाई बैठक, फाउंडर को हटाने का प्लान

चौतरफा संकट में घिरे एडुटेक फर्म बायजू के निवेशकों के एक समूह ने शुक्रवार को असाधारण आम बैठक यानी ईजीएम बुलाई है। इस बैठक का मकसद बायजू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवीन्द्रन को हटाने का है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी कंपनी से बाहर करने की योजना पर मंथन की संभावना है। बोर्ड में रवीन्द्रन, उनकी पत्नी और सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजु शामिल हैं।

क्या कहना है निवेशकों का: न्यूज एजेंसी पीटीआई सूत्रों ने कहा कि इन निवेशकों ने बायजू रवीन्द्रन और उनके परिवार के सदस्यों पर कुप्रबंधन और विफलताओं का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिन शेयरधारकों ने ईजीएम बुलाई है, उनके पास सामूहिक रूप से बायजू में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। वहीं, रवीन्द्रन और पारिवारिक सदस्यों के पास कंपनी में लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जानकार सूत्रों ने कहा कि असाधारण आम बैठक (ईजीएम) के लिए दी गई नोटिस में थिंक एंड लर्न के मौजूदा बोर्ड को बाहर करने की अपील की गई है। बता दें कि थिंक एंड लर्न बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करती है।

क्या है आरोप
ईजीएम की नोटिस में इन लोगों के निष्कासन की मांग के कारणों का विवरण देते हुए वित्तीय कुप्रबंधन, कंपनी के कानूनी अधिकारों को लागू करने में प्रबंधन की विफलता और महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाने के आरोप लगाए गए।

30 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता
इस बीच, कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए निवेशकों से 30 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता मिली है। कुछ निवेशकों ने राइट्स इश्यू का आकार बढ़ाने का भी सुझाव दिया है, लेकिन कंपनी के लिए प्राथमिकता मौजूदा इश्यू को सफलतापूर्वक बंद करना है। बता दें कि थिंक एंड लर्न ने 22-25 करोड़ अमेरिकी डॉलर उद्यम मूल्यांकन पर 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए जनवरी में राइट्स इश्यू जारी किया था। यह फरवरी अंत में बंद होगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹3 के शेयर ने दिया 650% रिटर्न, अब कंपनी नए कारोबार में करेगी एंट्री
Next articleFlipkart की झोली में जाएगी मुकेश अंबानी के सपोर्ट वाली कंपनी! फैसला जल्द