अडानी के इस शेयर में है सुस्ती, एक्सपर्ट बोले-₹1340 तक जाएगा भाव, खरीदो
Adani Total Gas share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर सुस्त नजर आए। ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर रेड जोन में बंद हुए। अडानी ग्रुप के शेयर अडानी टोटल गैस की भी क्लोजिंग 1000 रुपये से नीचे हुई। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर में आगे तेजी आएगी।
क्या है टारगेट प्राइस
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी टोटल गैस के ग्रोथ पर पॉजिटिव रुख को बरकरार रखा है और 1,340 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। अभी इस शेयर की कीमत बीएसई पर 999 रुपये है। बीते शुक्रवार को शेयर की कीमत 1014.25 रुपये तक गई थी लेकिन बाद में लुढ़क कर शेयर निगेटिव में बंद हुआ।
क्या है अनुमान
बता दें कि वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों पर कवरेज फिर से शुरू कर दी है। अडानी टोटल गैस के लिए वेंचुरा ने FY23 से FY26 की अवधि में राजस्व, एबिटा और PAT क्रमशः 25.3 प्रतिशत, 39.9 प्रतिशत और 42.6 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। एबिटा मार्जिन और प्रॉफिट मार्जिन भी क्रमशः 780 आधार और 570 बीपीएस बढ़कर 27.7 प्रतिशत और 17.8 प्रतिशत होने की उम्मीद है। रिटर्न अनुपात आरओई और आरओआईसी क्रमशः 26.1 प्रतिशत और 31 प्रतिशत तक जाने का अनुमान है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में अडानी टोटल गैस का प्रॉफिट 16 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने कहा है कि सीएनजी की बिक्री में जोरदार उछाल से उसका मुनाफा बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में सीएनजी की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 14.4 करोड़ मानक घनमीटर हो गई, जबकि पाइपलाइन वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर आठ करोड़ मानक घन मीटर हो गई। बता दें कि यह कंपनी अडानी समूह और फ्रांस की टोटलएनर्जीज का ज्वाइंट वेंचर है।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।