ग्रे मार्केट में तूफान बना यह IPO, ₹200 के पार होगी लिस्टिंग! बड़े निवेशकों का दांव

Hindi News Businessapeejay surrendra park ipo gmp led park hotels garners 409 crore rs from anchor investors Business News India

ग्रे मार्केट में तूफान बना यह IPO, ₹200 के पार होगी लिस्टिंग! बड़े निवेशकों का दांव

ग्रे मार्केट में तूफान बना यह IPO, ₹200 के पार होगी लिस्टिंग! बड़े निवेशकों का दांव

Apeejay Surrendra Park IPO: द पार्क ब्रांड के तहत चलने वाले एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च होने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह इश्यू प्राइस का अपर बैंड भी है। इसका निचला स्तर 147 रुपये है।

किन निवेशकों ने लगाया दांव
एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी हिस्सा लिया।

IPO की डिटेल
बता दें कि सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। यह आईपीओ 920 करोड़ रुपये का है। इसमें 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी। आईपीओ का अलॉटमेंट 8 फरवरी को होने की उम्मीद है। आईपीओ की लिस्टिंग 12 फरवरी 2024 को होने की उम्मीद है। 

कब लिस्टिंग की उम्मीद
ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 70 रुपये है। सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आईपीओ अपर इश्यू प्राइस 155 रुपये के हिसाब से 70 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शेयर की लिस्टिंग प्राइस 225 रुपये होगी। यह 45.16% प्रीमियम को दिखाता है।

कंपनी की उपस्थिति बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कोयंबटूर, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, रायपुर और विशाखापत्तनम जैसे अन्य प्रमुख शहरों में भी है। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Source link

Previous article₹3 वाले शेयर ने दिया 16000% रिटर्न, अब एक्सपर्ट बोले- ₹800 तक जाएग भाव
Next articleबजट में ऐलान, अब स्कीम पर काम, मिडिल क्लास के लिए एक्शन मोड में मोदी सरकार