इस कंपनी ने डिलीवर किया इलेक्ट्रिक ट्रक का ऑर्डर, ₹238 तक जाएगा शेयर!
Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों के लिए ‘इंटरमीडिएट’ और ‘हेवी ड्यूटी’ इलेक्ट्रिक ट्रकों की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने बयान में कहा कि नई दिल्ली में ‘भारत मोबिलिटी’ वैश्विक प्रदर्शनी 2024 में 14टी बॉस इलेक्ट्रिक ट्रक की चाबियां बिलियन ई-मोबिलिटी को सौंपी गईं। कंपनी के एमडी और सीईओ शेनू अग्रवाल ने कहा-अशोक लेलैंड को आज अपने ग्राहक को पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन देने पर गर्व है। बॉस 14टी इलेक्ट्रिक ट्रक को पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था। आज, इस उत्पाद की आपूर्ति पर्यावरण-अनुकूल और कुशल परिवहन की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इस बीच, दिल्ली के भारत मंडपम में चल रही भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी में अशोक लेलैंड ने अपने आगामी वाहनों- 9एम हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस, एवीटीआर एलएनजी 6×4 ट्रैक्टर, 55टी ईवी ट्रैक्टर और स्विच आईईवी4 इलेक्ट्रिक हल्का कॉमर्शियल वाहनों को पेश किया।
शेयर की कीमत बता दें कि अशोक लेलैंड के शेयर की कीमत 174.10 रुपये है। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आते हैं। पिछले महीने, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने 238 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी थी, जो कि वर्तमान कीमत से 36 प्रतिशत अधिक है। शेयर का 52 वीक हाई 191.45 रुपये है। यह भाव पिछले साल अगस्त महीने में था।
कितनी हुई जनवरी में बिक्री
बता दें कि अशोक लेलैंड की कुल बिक्री जनवरी में सात प्रतिशत घटकर 15,939 इकाई रह गई। कंपनी ने जनवरी, 2023 में 17,200 इकाइयों की बिक्री की थी। हल्के कॉमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) की बिक्री सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,721 इकाई रही। जनवरी, 2023 में यह 6,150 इकाई थी।
बता दें कि अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 561.01 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 199.31 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 16.6% बढ़कर 9,638.04 करोड़ रुपये हो गया।