शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने 491 अंकों की लगाई छलांग, निफ्टी 21650 अंक के पार बंद

Hindi News BusinessStock market regained its glory Sensex Nifty open in green Adani shares rise top gainer and looser today

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने 491 अंकों की लगाई छलांग, निफ्टी 21650 अंक के पार बंद

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने 491 अंकों की लगाई छलांग, निफ्टी 21650 अंक के पार बंद

Share Market  सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार में रौनक लौट आई। इस दिन सेंसेक्स 490.97 अंक की छलांग के साथ 71,847.57 अंक पर; निफ्टी 141.25 अंक के लाभ से 21,658.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ है।

12:00 बजे:  सेंसेक्स अब 460 अंक ऊपर 71816 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 में करीब 126 अंकों की तेजी है। निफ्टी अब 125.85 अंकों की बढ़त के साथ 21643 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप गेनर स्टॉक्स में टोरेंट पावर 9.16 फीसद ऊपर 1030.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।गोदरेज प्रापर्टी में भी 7 फीसद से अधिक की तेजी थी। एमएमटीसी में 7.05 फीसद की बढ़त थी और मैक्रोटेक डेवलपर्स 6.74 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा था। डीएलएफ भी करीब 6 फीसद ऊपर था।

10:07 बजे:  सेंसेक्स अब 373 अंक ऊपर 71729 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 में करीब 98 अंकों की तेजी है। निफ्टी अब 97.35 अंकों की बढ़त के साथ 21614 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप गेनर स्टॉक्स में ब्रिगेड 9.72 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। सोभा में 7.50 फीसद की बढ़ोतरी है। एंजल वन में 4 फीसद से अधिक की तेजी है। सेंसेक्स टॉप गेनर में  एनटीपीसी 3.95 फीसद ऊपर 318.35 रुपये पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस में 3.57 फीसद की तेजी है, जबकि बजाज फिनसर्व 2.02 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। टॉप लूजर की बात करें तो टीसीएस, मारुति, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, भारती एयरअेल, स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, आईटीसी और विप्रो थे।

Opening Bell: लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। वह भी तब जब बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज यानी गुरुवार 4 जनवरी 2024 को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 322 अंकों की उछाल के साथ 71678 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 88 अंक ऊपर 21605 के स्तर से की। अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन भी अडानी ग्रुप के शेयर हरे निशान पर खुले।

शुरुआती कारोबार में ही अडानी पावर में 1.65 फीसद की बढ़त थी। अडानी पावर 553.50 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी टोटल गैस 4.64 पर्सेंट उछल कर 1150.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, अडानी ग्रीन में करीब 1 फीसद से अधिक ऊपर 1720.85 रुपये पर पहुंच गया था। अडानी एंटरप्राइजेज करीब एक फीसद चढ़कर 3031.65 पर पहुंच गया था। 

अडानी पोर्ट्स में भी 1.90 फीसद की उछाल है और यह 1115 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी साढ़े 2 फीसद की तेजी के साथ 1208 रुपये पर पहुंच गया था। अडानी विल्मर 0.94 फीसद चढ़कर 384 रुपये पर था। एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

निफ्टी टॉप गेनर: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 315 अंक चढ़कर 71672 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि, निफ्टी 92 अंकों की बढ़त के साथ 21609 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व 2.29 फीसद ऊपर 1716.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बजाज फइनेंस में 3.56 फीसद की तेजी थी और यह 7648 रुपये पर था। एनटीपीसी में 2 फीसद से अधिक की तेजी दिख रही थी। इन्फोसिस और अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर की लिस्ट में थे।

निफ्टी टॉप लूजर: आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में बीपीसीएल, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी और मारुति के शेयर थे। 

यह भी पढ़ें: खबरों में हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, आज फोकस में रहेंगे, खरीदारी में दिखाएं समझदारी

बता दें अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 284.85 अंक गिरकर 37,430.19 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 0.8% गिरकर 4,704.81 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 173.73 अंकों की गिरावट के साथ 14,592.21 पर बंद हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹25 के शेयर वाली कंपनी पर मुकेश अंबानी ने लगाया दांव, रॉकेट बना भाव, 20% का अपर सर्किट
Next articleइस मल्टी बैगर स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, आज 19 फीसद चढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचा