रॉकेट सा उड़ा अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर, 99% टूटने के बाद ताबड़तोड़ तेजी
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.15 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में रिलायंस पावर के शेयर 19.38 पर्सेंट की तेजी के साथ 30.99 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का यह एक साल का नया हाई है। रिलायंस पावर के शेयर ऑल टाइम हाई से 99 पर्सेंट टूटकर 1.13 रुपये पर आ गए थे और अब कंपनी के शेयरों में 2600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।
99% टूटने के बाद शेयरों में 2600% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले करीब 4 साल में 2600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर अब 30.99 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेजी तगड़ी गिरावट के बाद आई है। कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 99 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद रिलायंस पावर के शेयरों में ताबड़तोड़ रिकवरी देखने को मिली है। रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 11000 करोड़ रुपये का पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- 5 दिन में 67% की तूफानी तेजी, 36 पैसे से 11 रुपये के पार पहुंचे शेयर
3 साल में कंपनी के शेयरों में 775% का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 3 साल में 775 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 3.49 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 जनवरी 2024 को 30.99 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में 109 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2023 को 14.45 रुपये पर थे, जो कि अब 30.99 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 105 पर्सेंट का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- 51 पैसे वाला शेयर लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- ₹70 जाएगा भाव