₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO

Hindi News BusinessPenny Stock Utkarsh Small Finance Bank share may go up to 70 rupees expert says buy book profit Business News India

₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO

₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO

Utkarsh Small Finance Bank share: बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी रही। इस पेनी शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ पिछले साल यानी 2023 में लॉन्च किया था। 

क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
ICICI सिक्योरिटीज रिसर्च रिपोर्ट ने इस शेयर के लिए 70 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में शेयर की कीमत 55.85 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 4 फीसदी तक के बढ़त को दिखाता है। शेयर का 52 वीक हाई 61.58 रुपये है। यह भाव अक्टूबर 2023 में पहुंचा था। वहीं, 21 जुलाई 2023 को शेयर की कीमत 37.25 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 69.28 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 30.72 फीसदी है। 

यह भी पढ़ें- पावर कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, 13% चढ़ा भाव, गुजरात सरकार से 4 डील का असर

ब्रोकरेज ने क्या कहा
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा- हमने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 70 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। हम कम पैठ वाले राज्यों में उत्कर्ष की उपस्थिति, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता के प्रबंधन का ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हैं। उत्कर्ष ने यूपी और बिहार राज्यों में अपनी ऋण देने की शुरुआत की है।

₹1200 के पार जा सकता अडानी का यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा भाव

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ जुलाई 2023 में 23-25 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। इस बैंक के शेयर 21 जुलाई 2023 को 39.95 रुपये पर लिस्ट हुए। साल 2016 में वजूद में आए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है। इस बैंक के पास 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) है। वाराणसी मुख्यालय वाले उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारी हैं। इसका कस्टमर बेस 3.59 मिलियन है।

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के बारे में जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleअंबानी की कंपनी के शेयर की भारी डिमांड, सस्ती है कीमत, एक्सपर्ट बोले- लगा दो दांव, होगा मुनाफा
Next articleसरकारी कंपनी के शेयर पर फिदा निवेशक, एक्सपर्ट बोले- अभी और देगा मुनाफा