कंगाली की कगार पर थी कंपनी, अब चमकी किस्मत, 9 महीने में 1700% चढ़ गए कंपनी के शेयर
जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 847.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) एक समय कर्ज के जंजाल में फंसी हुई थी और इसके शेयरों का बुरा हाल था। लेकिन, कंपनी ने टर्नअराउंड किया और पिछले 9 महीने में जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1700 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को एक साल का अपना नया हाई बनाया है।
CMD बोले, टर्नअराउंड स्टोरी है जय बालाजी इंडस्ट्रीज
कंपनी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य जाजोदिया का कहना है, ‘जय बालाजी इंडस्ट्रीज एक टर्नअराउंड स्टोरी है, यह आयरन और स्टील के बिजनेस में यूनीक है। साल 2016 के 3400 करोड़ रुपये के भारी भरकम कर्ज और एनपीए टैग से हम अपने कर्ज को घटाकर 559 करोड़ रुपये पर ले आए हैं। हम जल्द ही कर्ज मुक्त कंपनी बनने की ओर बढ़ रहे हैं।’ यह बात बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी डक्टल आयरन पाइप्स और हाई ग्रेड फेरो अलॉय में कैपेसिटी बढ़ाने पर 1000 करोड़ रुपये लगा रही है। कंपनी यह इनवेस्टमेंट आंतरिक स्रोतों के जरिए करेगी।
यह भी पढ़ें- 1 रुपये से 30 के पार पहुंचे अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर, 2600% तेजी
9 महीने में शेयरों में 1700% से ज्यादा तेजी
जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) के शेयरों में पिछले 9 महीने में 1715 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को 46.74 रुपये पर थे। जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 4 जनवरी 2024 को 847.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 1450 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2023 को 54.70 रुपये पर थे, जो कि अब 847.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 42 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹1200 के पार जा सकता अडानी का यह शेयर, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बुलिश
6 महीने में ही 1000% उछले कंपनी के शेयर
जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 6 महीने में 1000 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 77.06 रुपये से बढ़कर 847.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 87 पर्सेंट की तेजी आई है।