₹3 के शेयर वाली कंपनी ने की जहाज की शॉपिंग! रॉकेट बना भाव, दांव लगाने को टूटे निवेशक

Hindi News Businesspenny share seacoast shipping services gain 10 percent price is 3 rs check detail Business News India

₹3 के शेयर वाली कंपनी ने की जहाज की शॉपिंग! रॉकेट बना भाव, दांव लगाने को टूटे निवेशक

₹3 के शेयर वाली कंपनी ने की जहाज की शॉपिंग! रॉकेट बना भाव, दांव लगाने को टूटे निवेशक

Seacoast Shipping Services share: शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी लौटी। इस बीच, कुछ पेनी शेयरों में भी उछाल आया। ऐसा ही एक पेनी शेयर सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड का है। ट्रेडिंग के दौरान सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। इस दौरान भाव 3.90 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इसका मार्केट कैप 211 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। शेयर में यह तेजी एक शिप खरीदने की वजह से आई है।

क्या है मामला
सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को  M.V. भारद्वाज नाम के शिप के अधिग्रहण की जानकारी दी गई है। यह कंपनी की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक निवेश है। यह शिप अभी कतर पोर्ट पर स्थित है और इसके निरीक्षण समेत अन्य प्रक्रिया चल रही है और यह प्रक्रिया 15 जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। इस शिप के अधिग्रहण की कुल अनुमानित लागत 6 मिलियन डॉलर यानी 51 करोड़ रुपये है। इस बीच, कंपनी ने खर्चे को देखते हुए इस समय शेयरों की बायबैक को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

कंपनी के बारे में: सीकोस्ट शिपिंग लिमिटेड मुख्य रूप से आयातकों और निर्यातकों को लॉजिस्टिक सेवाएं देने के कारोबार में लगी हुई है। यह ड्राई बल्क लॉजिस्टिक्स, कंटेनर फ्रेट फॉरवर्डिंग लॉजिस्टिक्स पर केंद्रित है। यह मुंद्रा पोर्ट से कंटेनरों में कृषि वस्तुओं के निर्यात को संभालने वाले शीर्ष 3 फ्रेट फॉरवर्डर्स में से एक है।

शेयर का हाल: सीकोस्ट शिपिंग लिमिटेड के शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो 4.31 रुपये है। यह कीमत जून 2023 में थी। वहीं इस शेयर का 52 वीक लो 1.84 रुपये है, जो पिछले साल मार्च महीने में था। शेयर ने इस साल अब तक 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 27.85 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी। वहीं, 72.15 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। 

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleनया इतिहास बनाएगा टाटा का यह शेयर! ₹900 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, होगा मुनाफा
Next articleकंगाली की कगार पर थी कंपनी, अब चमकी किस्मत, 9 महीने में 1700% चढ़ गए कंपनी के शेयर