नया इतिहास बनाएगा टाटा का यह शेयर! ₹900 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, होगा मुनाफा

Hindi News BusinessTata group Stock To Buy tata motors share may go up to 900 rupees expert confident says buy Business News India

नया इतिहास बनाएगा टाटा का यह शेयर! ₹900 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, होगा मुनाफा

नया इतिहास बनाएगा टाटा का यह शेयर! ₹900 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले - खरीदो, होगा मुनाफा

Tata Motors share: नए साल में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर की रफ्तार तूफानी है। इस शेयर ने 2 जनवरी को पहली बार 804 रुपये के स्तर को टच किया तो इस पर ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स पर अपना टारगेट प्राइस पहले के 680 रुपये से संशोधित कर 925 रुपये कर दिया है। 

क्या कहा ब्रोकरेज ने
ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने कहा कि टाटा मोटर्स के टारगेट प्राइस को अपग्रेड करने की वजह जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में उम्मीद से बेहतर मार्जिन और फ्री-कैश-फ्लो (एफसीएफ) डिलीवरी है। जेएलआर ने सितंबर तिमाही के दौरान £300 मिलियन का फ्री कैश फ्लो दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें- ₹70 तक जाएगा यह शेयर, अभी होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, पिछले साल आया था IPO

शेयर की कीमत
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को यह शेयर 2 फीसदी चढ़कर 800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर बढ़त के साथ 797.25 रुपये पर खुला था। टाटा मोटर्स का स्टॉक 6 जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 381 रुपये तक लुढ़का था। टाटा मोटर्स के स्टॉक का एक साल का बीटा 0.2 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है। बता दें कि पिछले वर्ष ऑटो स्टॉक में 107% की वृद्धि हुई है।

दूसरे एक्सपर्ट भी बुलिश
जेपी मॉर्गन के अलावा अन्य विश्लेषक भी टाटा समूह के शेयर को लेकर उत्साहित हैं। प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि 735 रुपये से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ने एक बार फिर मजबूत तेजी का रुख बनाए रखा है और अगला लक्ष्य 820 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है। वहीं, इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा ने कहा कि टाटा मोटर्स ने मासिक चार्ट पर 550-560 रुपये के आसपास 8 साल का ब्रेकआउट देखा और तब से मजबूती से ऊपर चला गया है। इसने अपने 4-व्हीलर कॉम्पिटिटर के मुकाबले मजबूत परफॉर्मेंस दिखाया है। लॉन्ग टर्म टारगेट 900 रुपये का है।

₹6 के शेयर को खरीदने की लूट, 18% चढ़ गया भाव, इस ऐलान का असर!

कैसे रहे तिमाही नतीजे
टाटा समूह की इस कंपनी ने सितंबर तिमाही में 3,764 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि सितंबर 2022 तिमाही में 944.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 78,846 करोड़ रुपये के मुकाबले दूसरी तिमाही में राजस्व 32% बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही में बढ़कर 13.19% हो गया, जो सितंबर 2022 तिमाही में 7.67% था।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के बारे में बताया गया है। अपनी सूझबूझ से ही निवेश करें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous article₹55 वाला रेलवे का यह शेयर बना बुलेट ट्रेन, ₹190 पर पहुंचा भाव, सरकार के फैसले का असर! निवेशक गदगद
Next article₹3 के शेयर वाली कंपनी ने की जहाज की शॉपिंग! रॉकेट बना भाव, दांव लगाने को टूटे निवेशक