₹120 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले ही 46% का फायदा, इन्वेस्टर्स गदगद

Hindi News BusinessSwashthik Plascon IPO list at 120 rupees investors gains 46 percent

₹120 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले ही 46% का फायदा, इन्वेस्टर्स गदगद

₹120 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले ही 46% का फायदा, इन्वेस्टर्स गदगद

Swashthik Plascon IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी बीएसई एसएमई में 39.65 प्रतिशत के साथ 120.10 रुपये पर लिस्ट हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 126.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनी के शेयरों की कीमतों में कुछ देर बाद गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 121 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था। बता दें, Swashthik Plascon IPO का प्राइस बैंड 80 रुपये से 86 रुपये प्रति शेयर था। 

3 दिन में 579 गुना सब्सक्रिप्शन, आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक

क्या था लॉट साइज (Swashthik Plascon IPO Share)

SME कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,37,600 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक एक ही लॉट पर दांव लगाया था। बता दें, Swashthik Plascon IPO ने एंकर निवेशकों के जरिए 11.60 करोड़ रुपये जुटाया था। 

Swashthik Plascon IPO निवेशकों के लिए 24 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक खुला था। आईपीओ का साइज 40.76 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 47.39 लाख शेयर फ्रेश शेयर जारी किए थे। बता दें, कंपनी में आईपीओ के पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी। आईपीओ के बाद यह हिस्सेदारी घटकर 43.81 प्रतिशत हो गई। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े

Source link

Previous articleलिस्टिंग पर मिलेगा 87% का मुनाफा, पहले ही दिन निवेशकों को फायदा, आपको शेयर मिले या नहीं? 
Next article9 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, शेयर खरीदने की मच गई लूट, ₹103 पर पहुंचा भाव