₹175 तक जाएगा झुनझुनवाला का यह सस्ता शेयर, आज 52 वीक हाई पर
Federal Bank Ltd: आज फेडरल बैंक के शेयरों का भाव 158.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह शेयर बाजार में कंपनी का आल टाइम हाई है। बीएसई में कंपनी के शेयर 155.65 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरर 158.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। झुनझुनवाला का यह स्टॉक इस साल अबतक 15 प्रतिशत रिटर्न देने में सफल रहा है।
3 दिन में 579 गुना सब्सक्रिप्शन, आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, जीएमपी ने किया गदगद
रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4.82 करोड़ शेयर हैं। उनकी फेडरल बैंक में कुल हिस्सेदारी 2.01 प्रतिशत है। इसके अलावा कंपनी की शेयर होल्डिंग से पता चल रहा है कि 2.45 करोड़ शेयर राकेश झुनझुनवाला के नाम पर हैं। जोकि 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
ब्रोकरेज हाउस शेरखान का मानना है कि फेडरल बैंक के शेयर आने वाले समय में 170 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 175 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
तिमाही नतीजे कितने मजबूत?
सितंबर तिमाही कंपनी के शानदार साबित हुई थी। इस दौरान फेडरल बैंक का नेट प्रॉफिट 954 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर फेडरल बैंक के नेट प्रॉफिट में 35.56 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।