FD पर 8.05% ब्याज, इस सरकारी बैंक का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा

Hindi News Businesspunjab national bank raised fixed rates before diwali check details here

FD पर 8.05% ब्याज, इस सरकारी बैंक का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा

FD पर 8.05% ब्याज, इस सरकारी बैंक का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank ) ने एफडी (फिक्सड डिपॉजिट) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर है। बैंक की तरफ से दी जानकारी के अनुसार फिक्सड डिपॉजिट (FD Rates) की नई दरें 1 नवंबर 2023 से प्रभावी रहेंगी। आइए विस्तार से जानते हैं एफडी रेट्स – 

सामान्य नागरिकों के लिए कितना ब्याज?

पंजाब नेशनल बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.05 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज देगा। 444 दिन की एफडी पर बैंक सबसे अधिक 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बता दें, पंजाब नेशनल बैंक ने 180 दिन से 270 दिन की एफडी के लिए 6 प्रतिशत ब्याज दर तय किया है। पहले यह 5.50 प्रतिशत था। वहीं, 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर नई दर 5.80 प्रतिशत की जगह 6.25 प्रतिशत कर दी गई है। 

यह भी पढ़ेंः 1 बोनस शेयर और डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट दिवाली से पहले 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्या है ब्याज दर? 

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तय की गई है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक सबसे अधिक 444 दिन की एफडी पर 7.75 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। बता दें, ये दरें 60 साल से 80 साल से कम की आयु वर्ग वाले लोगों पर लागू होगा। 

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए क्या होगा ब्याज दर? 

7 दिन से 10 साल की एफडी पर बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। सबसे अधिक ब्याज 444 दिन की एफडी पर 8.05 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बता दें, सुपर सिटीजन में का मतलब 80 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों से है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleविमान चालक दल की ड्यूटी नॉर्म्स में होगा बदलाव, DGCA ने रखा ये प्रस्ताव
Next articleमुनाफे वाली वेदांता अब घाटे में, कर्ज संकट के बीच ₹1783 करोड़ का नुकसान