इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त! खाते में भेजे जाएंगे 2000 रुपये, चेक करें डिटेल
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को इसी महीने 15वीं किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त नवंबर महीने के अंत तक ही जारी कर दी जाएगी। बता दें कि पीएम किसान के लाभार्थियों को 6,000 रुपये का सालाना नकद लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी।
लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक करें-
1. पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
2. होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ चुनें।
3. इसके बाद ‘लाभार्थी स्टेटस’ पर क्लिक करें
4. इसके बाद आप ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं।
5. इसके बाद स्टेटस जानने के लिए ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- ₹456 में 4 लाख रुपये का लाभ, बेहद मददगार है मोदी सरकार की ये स्कीम
किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको पीएम किसान योजना से रिलेटेड किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।