अडानी की इस कंपनी को प्रॉफिट पर झटका! एक्सपर्ट बोले- शेयर से मुनाफे को रहें तैयार
गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी विल्मर ने गुरुवार को कहा कि खाद्य तेल की कम कीमतों के कारण सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में प्रॉफिट पर असर पड़ा है। खाना पकाने के तेल का फॉर्च्यून ब्रांड बनाने वाली अडानी विल्मर ने कहा कि सितंबर तिमाही में खाद्य तेलों की बिक्री की मात्रा साल-दर-साल 5% बढ़ी लेकिन वैश्विक स्तर पर कम कीमतों और आयात के कारण मूल्य में 19% की गिरावट आई। हालांकि, पिछली कुछ तिमाहियों में खाद्य तेल की कीमतों में सुधार आ रहा है।
सितंबर तिमाही में खाद्य तेल की बिक्री का मूल्य कंपनी की आय का 74% था। खाद्य तेल की कम कीमतों ने भी जून तिमाही में घाटे को बढ़ाने में योगदान दिया। कंपनी ने कहा कि त्योहारी सीजन में अधिक मांग के कारण खाद्य तेल की बिक्री बेहतर होने की उम्मीद है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच एक ज्वाइंट वेंचर अडानी विल्मर है। यह कंपनी सरसों, सूरजमुखी और सोयाबीन सहित खाद्य तेल के कई वेराइटी बेचती है।
शेयर भी दबाव में: अडानी विल्मर के शेयर भी दबाव में हैं। बीएसई पर शेयर की कीमत 349.90 रुपये है। एंजेल वन में तकनीकी और डेरिवेटिव के ओशो कृष्ण ने कहा कि 327 रुपये से नीचे की गिरावट आगे बिकवाली को बढ़ा सकती है। हालांकि, तत्काल ब्रेकआउट 370 रुपये के आसपास रखा गया है। इसके बाद निकट अवधि में 395 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा कि शेयर को निकट अवधि में 373 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह का मानना है कि शेयर 380 रुपये तक जा सकता है। ये सभी ब्रोकरेज अडानी विल्मर के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।