आरबीआई मौद्रिक नीति: कम नहीं होगी EMI पर आने वाले दिनों में घट सकती है महंगाई, चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
MPC Live Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है। रेपो रेट में लगातार चौथी बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। बाहरी क्षेत्र अभी भी प्रबंधनीय है। एमपीसी मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी और मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर पर लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी। भारत दुनिया का नया विकास इंजन बनने के लिए तैयार है।
जीडीपी ग्रोथ पर क्या बोले आरबीआई गवर्नर
उन्होंने कहा कि जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं है। यह फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 6.5 फीसद रहने का अनुमान है। चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.7 फीसद है। जुलाई में टमाटर की महंगाई से दिक्कते पैदा हुईं। आने वाले दिनों में महंगाई घटने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है, एमपीसी मुद्रास्फीति के हिसाब से जरूरत के अनुरूप कदम उठाने को तैयार है। पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन से संकेत मिलता है कि निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ रहा है। मजबूत मांग से घरेलू अर्थव्यवस्था जुझारू बनी हुई है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार, 4 अक्टूबर को शुरू थी। रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखेगा। इसका मतलब है आपको अपने होम लोन की ईएमआई कम होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका लगा है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा था। अपनी पिछली तीन नीतियों में, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखी थी। बता दें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मई 2022 से रेपो रेट 250 आधार अंक बढ़ा दिया है। पो रेट को अपरिवर्तित रखने के आरबीआई के फैसले का घर खरीदारों पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह रियल एस्टेट क्षेत्र को कुछ स्थिरता प्रदान करेगा।