LPG सिलेंडर और सब्जियों के दाम घटने से कम होगी महंगाई: आरबीआई गवर्नर

Hindi News BusinessInflation will reduce due to reduction in prices of LPG cylinders and vegetables said RBI Governor

LPG सिलेंडर और सब्जियों के दाम घटने से कम होगी महंगाई: आरबीआई गवर्नर

LPG सिलेंडर और सब्जियों के दाम घटने से कम होगी महंगाई: आरबीआई गवर्नर

सब्जियों की कीमत कम होने और रसोई गैस सिलेंडर के दाम में घटने से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी। यह कहना है आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का। मौका था आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान का। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा।

इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा है। चालू वित्त वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के अनुमान को भी 5.4 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ”एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।”

क्या है रेपो रेट:  रेपो वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए इसका उपयोग करता है। साथ ही एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है।

भारत दुनिया के लिए आर्थिक वृद्धि का इंजन बना
दास ने कहा कि भारत दुनिया के लिए आर्थिक वृद्धि का इंजन बना हुआ है, लेकिन आत्मसंतुष्टि की गुंजाइश नहीं है। एमपीसी मुद्रास्फीति को लेकर जरूरत के अनुसार कदम उठाएगी। आरबीआई ने अगस्त, जून और अप्रैल की पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठकों में भी रेपो दर में बदलाव नहीं किया था। इससे पहले, मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleमौद्रिक नीति पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, बैकिंग स्टॉक्स में तेजी
Next articleआरबीआई मौद्रिक नीति: कम नहीं होगी EMI पर आने वाले दिनों में घट सकती है महंगाई, चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं