बाजार में उतरते ही मचाया धमाल, पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर

Hindi News BusinessValiant Laboratories Share hits upper circuits after making decent listing Know Share Price Business News India

बाजार में उतरते ही मचाया धमाल, पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर

बाजार में उतरते ही मचाया धमाल, पहले ही दिन अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर

वैलेंट लैबोरेटरीज के शेयरों ने पहले ही दिन बाजार में धमाल मचा दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 15 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 161 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वैलेंट लैबोरेटरीज के शेयर आईपीओ में 140 रुपये पर अलॉट हुए थे। बाजार में लिस्टिंग के ठीक बाद वैलेंट लैबोरेटरीज (Valiant Laboratories) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को लिस्टिंग वाले दिन करीब 21 पर्सेंट का फायदा हुआ है। कंपनी के शेयर एनएसई में 15.8 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 162.15 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। 

29 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ IPO
वैलेंट लैबोरेटरीज का आईपीओ टोटल 29.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 16.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, वैलेंट लैबोरेटरीज के आईपीओ (Valiant Laboratories IPO) में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 73.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 20.83 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 152.46 करोड़ रुपये का है। 

यह भी पढ़ें- 100 रुपये के पार जाएंगे इस कंपनी के शेयर, IPO में 77 रुपये शेयर का भाव

1365 शेयर के लिए लगा सकते थे दांव
वैलेंट लैबोरेटरीज के आईपीओ (Valiant Laboratories IPO) का प्राइस बैंड 133-140 रुपये था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 140 रुपये पर अलॉट हुए हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 105 शेयर थे, जबकि 13 लॉट में शेयरों की संख्या 1365 थी। यानी, निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में न्यूनतम 14700 रुपये और अधिकतम 191100 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें- 5% तक बढ़ गया DA, नवरात्रि से पहले इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

क्या करती है कंपनी
वैलेंट लैबोरेटरीज एक फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी का फोकस पेरासिटामॉल बनाने पर है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र के पालघर में है और इसकी टोटल इंस्टॉल कैपेसिटी सालाना 9000 MT की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleहिंदुजा से मिला इस कंपनी को करोड़ों का ऑर्डर, 133% चढ़ गया शेयर, दो महीने पहले ही आया था IPO
Next article5% तक बढ़ गया DA, नवरात्रि से पहले इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी