12 सितंबर से ओपन होगा गुजरात की इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹65, GMP में अभी से तेजी
Chavda Infra IPO: अगर आप शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक और शानदार मौका आ रहा है। अगले सप्ताह 12 सितंबर को गुजरात की एक कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ चावड़ा इंफ्रा (Chavda Infra) यह ऑफर 14 सितंबर को बंद हो जाएगा। चावड़ा इंफ्रा का प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 66.56 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 20 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है।
यहां होगा आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग
संपूर्ण इश्यू आय का उपयोग फर्म द्वारा 27 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू खर्चों के लिए किया जाएगा। गुजरात में आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं में निर्माण और संबद्ध सेवाएं प्रदान करती है।
दहाड़ मार रहा रेलवे का यह शेयर, सालभर में 400% उछला भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹175 पर जाएगा भाव, खरीद लो
आईपीओ साइज का आधा हिस्सा यानी 31.6 लाख शेयर, योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत (9.48 लाख शेयर) उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और बाकी 35 प्रतिशत (22.12 लाख शेयर) खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है। कुल इश्यू पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी पूंजी का 27 प्रतिशत होगा।