दिल्ली में 7 से 11 सितंबर तक उड़ान पर बंदिशों के बीच एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दी खास छूट

Hindi News BusinessG20 Summit Air India announces one time waiver on tickets for those travelling from 7 to 11 september Business News India

दिल्ली में 7 से 11 सितंबर तक उड़ान पर बंदिशों के बीच एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दी खास छूट

दिल्ली में 7 से 11 सितंबर तक उड़ान पर बंदिशों के बीच एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दी खास छूट

G20 Summit: टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान पर बंदिशों की वजह से यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने की छूट दी जाएगी।

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी20 समिट का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में दुनियाभर के बड़े नेता शामिल होंगे। इसी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से 7 से 11 सितंबर के बीच कई विमान उड़न नहीं भरेंगे। ऐसे में पैसेंजर्स को काफी परेशानी हो रही है। टिकट के नुकसान की भरपाई के लिए एयर इंडिया ने यह कदम उठाया है।

क्या कहा एयरलाइन ने

एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है- 7 से 11 सितंबर 2023 के दौरान दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कंफर्म टिकट रखने वाले पैसेंजर्स को लागू शुल्कों में एक बार की छूट की पेशकश की जा रही है। ये छूट उन्हीं पैसेंजर्स को मिलेगी जो अपनी यात्रा की तारीख या अपनी उड़ान बदलना चाहते हैं। केवल पुनर्निर्धारित उड़ान के किराये में अंतर, यदि कोई हो, लागू होगा। पैसेंजर अपनी उड़ान की तारीख या उड़ान बदलना चाहते हैं, तो केवल री-शेड्यूल उड़ान के लिए किराए में अंतर का ही भुगतान करना होगा। ऐसा भी तब होगा जब किराए में कुछ अंतर आ रहा हो। अगर किराए में अंतर नहीं है तो शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। 

एयर इंडिया ने इससे जुड़ी जानकारियों के लिए +91 124-2641407 / +91 20-26231407 का नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आप फ्लाइट की छूट से जुड़ी किसी तरह की जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया शहर का क्या रहेगा हाल

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी)  के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के एक हिस्से को छोड़कर पूरा शहर खुला रहेगा। पुलिस ने यह भी कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र में दूध के बूथ और अस्पताल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। पुलिस ने कहा कि भले ही आठ से 10 सितंबर के बीच कॉमर्शियल गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन नई दिल्ली क्षेत्र में आवश्यक श्रेणी के तहत सभी सेवाएं जैसे दूध के बूथ, दवाओं की दुकानें, अस्पताल और अन्य सेवाएं चालू रहेंगी।

Source link

Previous articleअटका पड़ा है लाखों ITR, आयकर विभाग ने 12 लाख टैक्सपेयर्स को भेजा ये मैसेज
Next articleIPO में 265 रुपये के मिले शेयर, दो महीने में ही 700 रुपये के पार पहुंचा भाव