एक क्रेडिट कार्ड, कई लग्जरी बेनिफिट, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया नया तोहफा
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU small finance Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए जेनिथ + सुपर प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक आज के मॉडर्न डे लाइफ में ढेर सारी बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इस क्रेडिट कार्ड से विदेश यात्रा, कई सारे एंटरटेनमेंट ऑप्शन और प्रीमियम लाउंज एक्सेस के लिए लेनदेन कर सकते हैं।
लग्जरी सुविधा से लैस है क्रेडिट कार्ड
एयू जेनिथ+ क्रेडिट कार्ड का प्राइसिंग स्ट्रक्चर भी बेहद ट्रांसपेरेंट हैं। ग्राहक मात्र 4,999 रुपये + जीएसटी की एनुअल मेंबरशिप शुल्क के साथ इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस प्रीमियम कार्ड के होल्डर 8 फ्री गोल्फ राउंड या ट्रेनिंग के साथ गोल्फिंग लग्जरी का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा, 100 रुपये खर्च करने 1 साल की ताज एपिक्योर मेंबरशिप के साथ विशेष भोजन का अनुभव ले सकते हैं।
मॉडर्न ट्रांजैक्शन के लिए उपयोगी है क्रेडिट कार्ड
इन सब के अलावा, इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक मंथली बोनस रिवॉर्ड पॉइंट, 1 पर्सेंट फ्यूल सरचार्ज छूट और जीरो कैश विड्रोल फी पैकेज का मजा ले सकते हैं। वहीं, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि ‘यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ट्रेडिशनल बैंकिंग के साथ मॉडर्न ट्रांजैक्शन करने में भी मदद करेगी।’ इसके अलावा, यह क्रेडिट कार्ड हमारे ग्राहकों को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी प्रोवाइड करती है।